सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Nothing phone 2(a) plus specifications, Camera, Price in india

 हां जी दोस्तों तो क्या हाल-चाल है आज इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले Nothing Phone 2(a) Plus के बारे में Nothing का कोई सा भी फोन लेने की सोच रहे थे तो आप Nothing Phone 2(a) Plus को भी एक बार देख सकते हो आज हम लोग इसके बारे में बात करने वाले हैं। 

Nothing Phone 2(a)plus

Nothing phone 2(a) Plus Specification - 


1. Display - Nothing Phone 2(a) में आपको 6.7 इंच का 300 nits तक ब्राइट वाला डिस्प्ले मिल जाता है, साथ ही साथ इसमें आपको गोरिला गालस 5 का प्रोटिकेशन देखने को मिल जाता हैं। 


2. Procsessor – Nothing Phone 2(a) Plus  इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Mediatak Dimnsity7350 Pro (4nm)  मिल जाता हैं। साथी साथ इस फोन में आपको 3 साल का मेजर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल जाता है। 


3. Camera – Nothing Phone 2 ( a) Plus  तो दोस्तों  इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता हैं, जो की 50MP + 50MP Rear कैमरा और फ्रंट में 32MP कैमरा मिल जाता है, जिसे आप इस फोन के Rear और front कैमरा से 4k 30Fps तक वीडियो शूट कर सकते हो। 


4. Stroage – तो दोस्तों Nothing Phone 2(2) plus की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB / 256GB और 12GB / 256GB देखने को मिल जाता हैं। 


5.Battery – तो देखो किसी भी फोन को चलाने के लिए बैटरी एक बहुत बड़ा इंर्पोटेंट पार्ट होता है,तो Nothing Phone 2(a) Plus में  आपको 5000mAh के बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है, साथ ही आपको 50W का वायर चार्जर  देखने को मिल जाता है, इसके साथ ही आपको 5W का रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है, जिसे आप आपके किसी और अलग फोन को चार्ज कर पाओगे। 


6. Connectivity - दोस्तों इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 13 5G बैंड देखने को मिल जाता है, साथ ही आप इसमें डुअल 4G सिम लगा सकते हो साथ की आपको WiFi 6 देखने को मिल जाता है, इसके साथ आपको ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है इसमें आपको NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है, और इसमें आपको इंडिस्प्ले वाले फिंगरप्रिंट भी देखने को मिल जाता है।


7. Price - Nothing Phone 2 (a) Plus की प्राइस की बात करे तो यह आपको 8GB/256GB वाला आपको 27999 रूपये का मिलेगा वही 12GB/256GB वाला आपको 29999 रूपये का देखने को मिलेगा ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Trun On This WhatsApp Settings Right Now व्हाट्सएप की सेटिंग को अभी ऑन कर लो

तो देखो दोस्तों आजकल तो व्हाट्सएप सब कोई उसे करता ही हैं, लेकिन अगर आपको व्हाट्सएप की इस दो नई सेटिंग के बारे में नहीं पता आपको व्हाट्सएप की सेटिंग के बारे में जरूर पता होना चाहिए जिससे आपका व्हाट्सएप से सेफ रहेगा ,तो चलिए आपको इस आर्टिकल में आपको बताता हूं इस दो सेटिंग के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।  Whatsapp Important Settings  – दोस्तों इस सेटिंग को ऑन करने के लिए सिंपली आपको अपने व्हाट्सएप पर चले जाना इसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको प्राइवेसी पर चले जाना है इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना,इसके बाद आपको जो लास्ट में ऑप्शन मिलता है Advance इस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको इन दोनों सेटिंग को ऑन कर देना इससे क्या होगा आपका जो आईपी एड्रेस है वह कोई ट्रैक नहीं कर पाएगा, तो अगर यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा होगा तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर कर देना और अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सुझावों हो तो ओ भी नीचे कमेंट में जरूर से बता देना।

How to Learn English for free | अब इंग्लिश सीखो फ्री में

हां जी दोस्तों तो अगर आप भी इंग्लिश सीखना चाहते हो बिल्कुल फ्री में बेसिक से एडवांस तो आज किस के इस  आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कैसे आप इंग्लिश फ्री में सीख सकते हो अपने घर बैठे ओ भी अपने मोबाइल फोन से चलिए शुरू करते हैं।  Step 1 . इसके लिए सिंपली आपको अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाने है, इसके बाद आपको Duolingo ऐप को डाउनलोड कर लेना है, हा इस ऐप का नाम थोड़ा अजीब हैं, लेकिन आपको इस ऐप को अपने फोन डाउनलोड कर लेना हैं। Step 2 .  डाऊनलोड करने के बाद आपको शुरू करे  पर क्लिक करना हैं । इसके बाद आपको जारी रखे पर क्लिक करना हैं । Step 3. इसके बाद आपको सिलेक्ट करना हैं की आप कोन सी भाषा सीखना चाहते है , इस ऐप से आप और भी  भाषा सीख सकते हैं।  Step 4. भाषा सिलेक्ट करने के बाद यह ऐप आपसे पूछेगा की आपको इस ऐप डुओलिंगों के बारे में कहा से पता चल तो आपको जहां से पता चला है उसको आपको सिलेक्ट कर लेना हैं । Step 5. हां जी तो दोस्तो इसके बाद यह ऐप आपसे पूछेगा कि आपको कितनी इंग्लिश आता हैं , आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेना । Setp 6 . इसके बाद यह आप आपसे पूछेगा  आप इंग्...

HOW To Download Reels Without Install Thirtparty App

Introduction - आप सबको तो पता इंस्टाग्राम पूरा वर्ल्ड में कितना फेमस है लेकिन कई बार होता ना हम किसी रील को डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन हमको इसके लिए थर्ड पार्टी एप्स को डाउनलोड करना पड़ता है। इसी लोगों को करना पसंद नहीं है, तो आज मैं आपको ऐसी एक तरीका बताने वाला जिससे आप किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को बिना इंस्टॉल किया इंस्टग्राम रीलस को अपने फोन में डाउनलोड कर पाओगे। रील्स डाउनलोड करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स से क्यों बचें - कई सारी जो थर्ड पार्टी एप्स होते हैं आपकी डाटा को कलेक्ट करते हैं, और इसे आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज भी यूज होता हैं। Read More बिना ऐप के इंस्टाग्राम रील्स कैसे डाउनलोड करें - तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी किसी ब्राउजर पर चले जाना है, इसके बाद आपको गूगल पर जाकर सर्च करना इंस्टाग्राम प्लीज डाउनलोडर आपकी स्टोरी डाउनलोड करना है, तो इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोडर इसके बाद आपको बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाता है जो भी फर्स्ट में वेबसाइट आता है उसे पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको उसे रेल के यूआरएल को पेस्ट करना है इसके बाद यहां से आप सिं...