हां जी दोस्तों तो क्या हाल-चाल है आज इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले Nothing Phone 2(a) Plus के बारे में Nothing का कोई सा भी फोन लेने की सोच रहे थे तो आप Nothing Phone 2(a) Plus को भी एक बार देख सकते हो आज हम लोग इसके बारे में बात करने वाले हैं।
![]() |
| Nothing Phone 2(a)plus |
Nothing phone 2(a) Plus Specification -
1. Display - Nothing Phone 2(a) में आपको 6.7 इंच का 300 nits तक ब्राइट वाला डिस्प्ले मिल जाता है, साथ ही साथ इसमें आपको गोरिला गालस 5 का प्रोटिकेशन देखने को मिल जाता हैं।
2. Procsessor – Nothing Phone 2(a) Plus इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Mediatak Dimnsity7350 Pro (4nm) मिल जाता हैं। साथी साथ इस फोन में आपको 3 साल का मेजर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल जाता है।
3. Camera – Nothing Phone 2 ( a) Plus तो दोस्तों इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता हैं, जो की 50MP + 50MP Rear कैमरा और फ्रंट में 32MP कैमरा मिल जाता है, जिसे आप इस फोन के Rear और front कैमरा से 4k 30Fps तक वीडियो शूट कर सकते हो।
4. Stroage – तो दोस्तों Nothing Phone 2(2) plus की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB / 256GB और 12GB / 256GB देखने को मिल जाता हैं।
5.Battery – तो देखो किसी भी फोन को चलाने के लिए बैटरी एक बहुत बड़ा इंर्पोटेंट पार्ट होता है,तो Nothing Phone 2(a) Plus में आपको 5000mAh के बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है, साथ ही आपको 50W का वायर चार्जर देखने को मिल जाता है, इसके साथ ही आपको 5W का रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है, जिसे आप आपके किसी और अलग फोन को चार्ज कर पाओगे।
6. Connectivity - दोस्तों इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 13 5G बैंड देखने को मिल जाता है, साथ ही आप इसमें डुअल 4G सिम लगा सकते हो साथ की आपको WiFi 6 देखने को मिल जाता है, इसके साथ आपको ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है इसमें आपको NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है, और इसमें आपको इंडिस्प्ले वाले फिंगरप्रिंट भी देखने को मिल जाता है।
7. Price - Nothing Phone 2 (a) Plus की प्राइस की बात करे तो यह आपको 8GB/256GB वाला आपको 27999 रूपये का मिलेगा वही 12GB/256GB वाला आपको 29999 रूपये का देखने को मिलेगा ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें