हां जी दोस्तों तो अगर आप भी इंग्लिश सीखना चाहते हो बिल्कुल फ्री में बेसिक से एडवांस तो आज किस के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कैसे आप इंग्लिश फ्री में सीख सकते हो अपने घर बैठे ओ भी अपने मोबाइल फोन से चलिए शुरू करते हैं।
Step 1. इसके लिए सिंपली आपको अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाने है, इसके बाद आपको Duolingo ऐप को डाउनलोड कर लेना है, हा इस ऐप का नाम थोड़ा अजीब हैं, लेकिन आपको इस ऐप को अपने फोन डाउनलोड कर लेना हैं।
Step 2 . डाऊनलोड करने के बाद आपको शुरू करे पर क्लिक करना हैं । इसके बाद आपको जारी रखे पर क्लिक करना हैं ।
Step 3. इसके बाद आपको सिलेक्ट करना हैं की आप कोन सी भाषा सीखना चाहते है , इस ऐप से आप और भी भाषा सीख सकते हैं।
Step 4. भाषा सिलेक्ट करने के बाद यह ऐप आपसे पूछेगा की आपको इस ऐप डुओलिंगों के बारे में कहा से पता चल तो आपको जहां से पता चला है उसको आपको सिलेक्ट कर लेना हैं ।
Step 5. हां जी तो दोस्तो इसके बाद यह ऐप आपसे पूछेगा कि आपको कितनी इंग्लिश आता हैं , आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेना ।
Setp 6 . इसके बाद यह आप आपसे पूछेगा आप इंग्लिश क्यों सीखना चाहते तो आप अपने हिसाब से इसको भी सेलेक्ट कर लेना इसके बाद आपको आगे बढ़ जाना है।
Step 7. इसके बाद यह अब आपसे पूछेगा कि आप सीखने के लिए कितना समय देना चाहते तो आप इसमें ऑप्शन देता है तो आप इसको सेलेक्ट कर सकते हो इसके बाद आपको आगे बढ़ाना है।
Step 8. इसके बाद यह आपसे जो भी परमिशन मांगते उसका आपको अलाव कर देना इसके बाद आप सीखना स्टार्ट कर सकते हो ।
हां जी दोस्तों तो इस ऐप से आप फ्री में इंग्लिश सीख सकते हो अगर आपका कोई दोस्त होगा जो इंग्लिश सीखना चाहता है, तो उसे इस आर्टिकल को जरूर से शेयर करना और अगर आपको कुछ सुझाव होगा इस आर्टिकल से रिलेटेड यह आपका कोई question होगा तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर से बताइएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें