नमस्कार दोस्तों अगर आप भी एक मॉनिटर लेना चाहते हो और आपका भी बजट है 7000 रूपये तो आज मैं आपको ऐसे तीन मॉनिटर बताऊंगा जो आपको 7000 के अंदर ही आपको देखने को मिल जाते हैं इसमें आप एडिटिंग नॉर्मल टास्क वगैरह कर सकते हो।
1. MSI Mp223 –
दोस्तों या जो मॉनिटर हैं वह msi का प्रो सीरीज का मॉनिटर है, जो की 21.5 इंच का full hd Display के साथ आता है, जो की Va Pannel है,इसमें आपको 100hz रिफ्रेश रेट मिल जाता हैं, जिसका रेस्पॉन्ड्स टाइम 1 ms हैं। इसमें आपको Vesa Mountable भी मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें आपको 1×Dc jack , 1×Hdmi, 1×D.Sub(VGA),1×Headphone out,
मिल जाता हैं। इसमें आपको कोई भी स्पीकर देखने को नहीं मिलता हैं, अब हम बात कर लेते है, की यह Msi का मॉनिटर किन लोग को खरीदना चाइए , तो अगर आप नॉर्मल काम करतें है, जैसे – ब्राउजर वगैरा तो इसके आप खरीद सकते हैं, अगर आप वीडियो वगैरा या फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो इस मॉनिटर में कलर उतना सही नहीं हैं, इस montor का आप अपना नॉर्मल काम में यूज कर सकते हैं। इसका प्राइस 6000 रूपये हैं।
2. Samsunga Essential S3 Monitor –
दोस्तों यह जो मॉनिटर हो सैमसंग की और से आता है, इस मॉनिटर में आपको 22 इंच का आईपीएस मॉनिटर देखने को मिल जाता है, इसमें आपको 250 nits brightness देखने को मिल जाता हैं, इसमें आपको इंट्री रिफ्लेक्शन भी देखने को मिल जाता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको 75hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है, जिसका रेस्पॉन्ड्स टाइम 5 ms हैं। इसमें आपको सैमसंग की तरफ से तीन ईयर का डोमेस्टिक वारंटी भी ट देखने को मिल जाता है,तो अगर आप एक वीडियो एडिटिंग वगैरा करते हो या नॉर्मल टास्क भी करते तो आप इस मॉनिटर को ले सकते हो। इसका प्राइस 5800 रूपये हैं।
3. Lg 24 BP450 –
हां दो दोस्तों यह मॉनिटर LG की तरफ से आता है, इसमें आपको 21 इंच का आईपीएस Full hd Display पैनल देखने को मिल जाता है,जो की एंटी ग्लेयर के साथ आता हैं, इसमें आपको 75hz रिफ्रेश रेट मिल जाता हैं ,इसमें आपको हाइट एडजेस्टेबल का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है, इसमें आपको ऑलमोस्ट सारे पोर्ट्स देखने को मिल जाते हैं, इसमें भी आपको स्पीकर का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता तो अगर आप वीडियो एडिटर हो तो आपके लिए या बेस्ट मॉनिटर हो सकता है इसका प्राइस 6600 रूपये हैं, दोस्तों इस montor का प्राइस उपर नीचे होते रहता हैं। लेकिन आप कार्ड वगैरा यूज कर के इस मॉनिटर को सस्ते में ले सकते हैं।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें