If you have an Android phone, then turn on this setting right now | अगर आपके फोन को चोरी होने से बचाना हैं, तो इस सेटिंग को अभी चालू कर लो ।
नमस्कार दोस्तों तो अगर आपके पास भी एंड्रायड फोन हैं, तो इस सेटिंग को अपने फोन में अभी चालू कर लो तो चलिए आपको एंड्रायड फोन के उस सीक्रेट सेटिंग के बारे में बताता हूं, तो चलिए शुरू करते हैं।
तो दोस्तों आप सब को तो पता ही होगा, की हम सब अपने फोन में लोक स्क्रीन तो लगते ही सेफ्टी के लिए लेकिन लेकिन दोस्तों कई बार ऐसा होता हैं, न की हमारा फोन कोई चोरी कर लेता हैं, और चोरी करने के बाद फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर लेता हैं, और जब हम अपने फोन में कॉल करते हैं तो फोन स्विफ ऑफ आता हैं, और हमरा फोन चोर बड़े आराम से ले जाता हैं।
तो दोस्तों आज मैं आपको जो सेटिंग बताने वाला हूं ना उसके मदद से आपका फोन अगर कोई चोरी करता हैं, तो ओ आपके फोन को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा क्योंकि जैसे ही चोर आपके फोन को स्विच ऑफ करने की कोशिश करेगा गा भीं तो आपका फोन ऑफ नहीं हो क्युकी आपका फोन पासावर्ड मांगे गा तो चलिए आपको बताता हो की इस सेटिंग को आपको कैसे चालू करना हैं।
तो दोस्तों आपको अपने फोन में इस सेटिंग को चालू करने के लिए बस इन सेटअप को फॉलो करना हैं
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फोन के सेटिंग में चले जाना हैं।
Step 2. इसके बाद आपको Security and password में चले जाना हैं।
Step 3. इसके बाद आपको Device Unlock पे चले जाना हैं ।
Step 4. इसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा Screen Lock का बस आपको इसपे क्लिक करना हैं, और आपको अपने फोन Screen Lock के पासवर्ड को Enter कर देना हैं।
Step 5. इसके बाद आपको एक और ऑप्शन मिलेगा Require password to power off सिंपली आपको इस पे क्लिक करना हैं,और आपको इस चालू कर देना हैं, इसके बाद जब भी आपके के फोन को कोई भी स्विच ऑफ करने की कोशिश करेगा तो आपका फोन पहले आपका पासवर्ड मांगे गा तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा होगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर कर देना।
Conclusion - तो दोस्तों अगर आप अपने फोन में इस सेटिंग को चालू करते हो एक जब भी आपका फोन कोई चोरी करेगा तो कोई आपके फोन को स्विच ऑफ कर नही पाएगा जिसे आप कॉल करेगे तो आपका फोन मिल जाएगा।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें